Posted on 12-Apr-2024 04:06 PM
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, गुरुवर आयेंगे ।
गुरुवर आयेंगे, आयेंगे, गुरुवर आयेंगे...2
गुरु स्वागत में दीप जलाऊंगी
पूरा नगर में आज सजवाऊंगी
मानो चंदना को वीर आज मिल जायेंगे, गुरुवर आयेंगे।
मेरी झोपड़ी...
गुरुवर आयेंगे तो चौका में लगाऊंगी
शुद्ध भावों आहार में कराऊंगी
मेरे जन्मों के सारे पाप धुल जायेंगे, गुरुवर आयेंगे।
मेरी झोपड़ी...
वैयावृति कर पुण्य में कमाऊंगी
मीठे मीठे गुरु भजन सुनाऊंगी
तेरे दर्शन से भक्त सारे तर जायेंगे, गुरुवर आयेंगे।
मेरी झोपड़ी...
Very sweet bhajan
by Rahil Kumar Jain at 12:51 PM, Sep 16, 2024
8279292502
by Devanshu jain at 07:17 PM, Sep 10, 2024