ज्ञान सम्यक मेरा हो गया...



ज्ञान सम्यक मेरा हो गया,

मिथ्याभ्रम का अन्धेरा विलय हो गया ।

 

दृष्टि एकान्त की ही बनी थी मेरी,

और अनेकान्त से बेखबर मैं रहा

स्याद्वादी सहज हो गया,

ज्ञान में ज्ञान का ज्ञान अब हो गया ॥ १ ॥

 

माना अपना उसे जो ना अपना हुआ,

जो था अपना उसी से पराया रहा

भेदविज्ञान अब हो गया,

एक अभेद की धारा में, मैं बह गया ॥ २ ॥

 

वीतरागी प्रभु, वीतरागी गुरु,

मोक्ष की मानो, तैयारी हो गयी शुरू

धन्य नरभव, मेरा हो गया,

राग जाने न जाने कहाँ खो गया ॥ ३ ॥

 

दृष्टि में आतमा भक्ति परमात्मा

ऐसी आराधना हो सिद्धात्मा,

मार्ग ऐसा मुझे मिल गया

मानो भव के भ्रमण के हरण हो गया ॥ ४ ॥

 

ज्ञान सम्यक मेरा हो गया,

मिथ्याभ्रम का अन्धेरा विलय हो गया ।