Posted on 06-May-2020 07:22 PM
मानस्तंभ का महत्त्व
जैनागम के अनुसार जब भगवान का साक्षात समवशरण लगता है तब चारों दिशाओं में चार मानस्तंभ स्थापित किये जाते है। मान स्तंभ के चारों दिशाओं में एक एक प्रतिमा स्थापित की जाती है। अर्थात् एक मानस्तम्भ में कुल चार प्रतिमायें होती हैं। इस मान स्तम्भ को देखकर मिथ्या दृष्टियों का मद ,अहंकारद्ध गल जाता है और भव्य जीव सम्यग्दृष्टि होकर समवशरण में प्रवेश कर साक्षात् अरिहंत भगवान की वाणी को सुनने का अधिकारी बन जाता है।
मानस्तम्भ की भूमि
गर्भगृह, श्रीमण्डप, त्रिकमंडप, रंगमण्डप एवं शृंगार चौकी की भूमि छोड़कर मूल शिखर के कलश से शृंगार चौकी के कलश तक गिरता हुआ सूत्र भूमि के जिस भाग को स्पर्श करे वह मानस्तम्भ की भूमि होगी। मानस्तम्भ की ऊँचाई मंदिर के शिखर की ऊँचाई व कलश व आंवलसार तक करना चाहिए। शिखर की शुकनासा (शेर की दृष्टि) तक भी कर सकते हैं ।
१. जिनालय की सांजली तक भी स्तम्भ बना सकते हैं ।
२. जिनालय की मूल प्रतिमा (मूलनायक वेदी) के सम्मुख ही मानस्तंभ बनाना विधि सम्मत है ।
३. मूलवेदी के सम्मुख द्वार के अभाव में मानस्तम्भ बनाना निषेध है ।
४. मानस्तम्भ में सर्वतोभद्र(चारों दिशाओं में)प्रतिमाएँ होने के कारण मूल वेदी के सामने होने पर भी द्वार भेद नहीं माना जाता ।
५. मानस्तंभ कला की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के बनाये जा सकते हैं । पीठ, स्तम्भ, वेदी एवं शिखर में कालानुपाति शैली एवं आकृति को मण्डित कर उसकी सुन्दरता एवं आकर्षकता बढ़ाई जा सकती है । लेकिन आकार परिवर्तन योग्य नहीं है ।
६. स्तम्भ चौकोर, अष्टमांश एवं वृत्ताकार तीनों आकृति के बनाए जा सकते हैं । इतना अवश्य ज्ञात रहे यदि पीठ चौकोर बनी है तो स्तम्भ के तीनों प्रकार बनाए जा सकते हैं। लेकिन यदि पीठ अष्टमांश है तो स्तम्भ अष्टमांश या वृत्ताकार ही बनाये जा सकते हैं। वृत्ताकार पीठ पर वृत्ताकार स्तम्भ ही अनुकूल है ।
७. स्तम्भ की ऊँचाई मानस्तम्भ की सम्पूर्ण ऊँचाई के आधे भाग प्रमाण होती है । स्तम्भ नीचे मोटा एवं क्रमश: ऊपर घटता—घटता बनता है ।
८. स्तम्भ के पर्व विषम संख्या में एवं ग्रंथि (चूड़ी) समसंख्या में सुखदायक होती है ।
९. तीर्थंकरों के अतिरिक्त सामान्य केवली की प्रतिमा के सम्मुख मानस्तम्भ का निर्माण प्रमाणहीन है ।
१०. तिलोयपण्णत्ती, अरिहंत, त्रिलोकसार, अकृत्रिम चैत्यालय एवं समवसरण रचना के अनुसार मानस्तम्भ में सिद्ध प्रतिमाओं की स्थापना होती है । तीर्थंकर प्रतिमा का विधान उपलब्ध नहीं है ।
११. तिलोयपण्णत्ती एवं कल्पद्रुम पूजा के अनुसार मानस्तम्भ तीर्थंकर प्रतिमा की अवगाहना (ऊँचाई) से १२ गुना ऊँचा होता है ।
१२. मानस्तम्भ की प्रथम पीठ पर जैन दर्शन के मूल सिद्धान्तों की चित्रावली या आधारमान जिनालय के मूल तीर्थंकर के जीवन संबधित चित्र या मानस्तम्भ की महिमा दर्शाने वाले चित्रों का उत्कीर्ण किया जाना योग्य है । मानस्तम्भ की द्वितीय पीठ पर अष्ठमंडल द्रव्य बनाये जाते हैं । मानस्तंभ की तृतीय पीठ ध्वज पंक्ति से सज्जित होती है । आधार पदक कमल की आकृति का बनाया जाता है । स्तम्भ पर वल्लरियाँ सांकल शृंखलाएँ, घंटियाँ, तोरण बनाये जाते हैं । जिनवेदी स्तम्भ पर चँवरधारी इन्द्र तथा तोरण बनाना चाहिए। शिखर उशृंग एवं अण्डक युक्त होता है ।
मानस्तम्भ ऊँचाई के विभाग
१. जगती : भूमि में मंदिर के खरतल तक की ऊँचाई प्रमाण भूमि का होगा। जगती के ऊपर से मानस्तम्भ की पहली पीछ प्रारम्भ होती है । मानस्तम्भ के ३० भाग बनाकर निम्नभाग, प्रमाण निर्माण करना चाहिये।
प्रथम पीठ : ४ भाग प्रमाण ऊँची