मंदिरो में गर्भगृह क्यों बनाये जाते है ?



भगवान की वेदी खुले हाॅल में नहीं बनाना चाहिए। बड़े हाॅल में छोटा कमरा होता है जिसमें वेदी बनाई जाती है। जिस प्रकार समवसरण की आठवीं भूमि में भव्य जीव ही प्रवेश पाते हैं, उसी प्रकार गर्भगृह में भी शुद्ध वस्त्रादि पहनकर ही प्रवेश किया जाता है। अशुद्ध वस्त्रों में से होने पर हाॅल में से ही दर्शन करना चाहिए। विशुद्धता का ध्यान रखते हुए मंदिरों में गर्भगृह बनाए जाते हैं।